शाहबाद: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने भरे सात नमूने , हड़कंप

0

 

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रामपुर टीम के द्वारा सोमवार को  आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पर पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह के निर्देशानुसार विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिस दौरान शाहबाद के जहुर पुत्र हुसैन अहमद की कन्फेक्शनरी की दुकान से टॉय जेली और इमली जेली का एक-एक नमूना लिया टॉय जेली में प्लास्टिक खिलौने होने के कारण 10 डिब्बे लगभग सीज किए गए जबकि मुबारक दूध डेरी से दूध का एक नमूना लिया शादी की मंडेयान से दूध का एक-एक नमूना लिया शाहबाद में फईम दूधिया का एक नमूना लिया मुख्य  सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 7 नमूने भरे गए हैं। जिस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,  रामचंद्र यादव ,  मनोज कुमार ,  राहुल शुक्ला आदि  मौजूद रहे।