शाहाबाद: समाधान दिवस में आईं 16 शिकायत 3 का हुआ निस्तारण
विधान केसरी समाचार
शाहाबाद/रामपुर। सोमवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम ई की अध्यक्षता में हुआ जिस दौरान सभी शिकायतें 16 प्राप्त हुई जिसमें मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। जबकि तेरह शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एडीएम रामपुर ने जल्दी संबंधित अधिकारियों को समस्या निपटने के निर्देश दिए। जिस दौरान एसडीएम शाहबाद हिमांशु उपाध्याय , सी ओ हर्षिता सिंह आदि अफसर मौजूद रहे।