मिर्जापुर: चोरी गई मूर्तियों के बरामदगी पर क्षेत्र के आस्थावान लोगों में हर्ष

0

 

विधान केसरी समाचार

पड़री/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कठिनई गांव स्थित से अनुपम हनुमान मंदिर से  बेशकीमती अष्टधातु की राम लक्ष्मण व जानकी की मूर्तियो की हुई चोरी का तीन दिन के अंदर पुलिस द्वारा खुलासा करने पर आस्थावान भक्तों एवं पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ द्वारा हर्ष जताते हुए थानाध्यक्ष पड़री दयाशंकर ओझा के कार्यों की सराहना की गई तथा उन्हें अंगवस्त्रम व देवी देवताओं की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि गत 13 जनवरी की रात कठनई गांव स्थित श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती राम,लक्ष्मण,जानकी की मूर्ति चोरी होने पर मंदिर से जुड़े हजारों श्रद्धालु भक्तों को काफी ठेस पहुंचा था जिस संदर्भ में पुलिस द्वारा तीन दिन के अंदर चोरी की खुलासा होने पर भक्तों एवं लोगों में हर्ष जताते हुए पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की गई। इस संदर्भ में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों एवं पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ द्वारा रविवार को भगवान की प्रतिमा व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। प्रधान संघ के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा की प्रशंसा करते हुए कहां की हजारों लोगों की आस्था की प्रतीक भगवान राम लक्ष्मण व जानकी की मूर्ति की चोरी का खुलासा करना यह एक सराहनीय कार्य है। प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज ने पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहां की असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना व क्षेत्र में शांति व्यवस्था लाना पुलिस की मुख्य भूमिका होती है। इस कार्य को पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पड़री थानाध्यक्ष द्वारा कर के दिखाया गया। पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष ब्यास जी बिंद ने कहा कि पुलिस के सराहनीय कार्य में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। अच्छा कार्यों की सराहना लोगो में आत्मबल बढ़ाता हैं और इनके कर्तव्यों में निखार आता है। किसान नेता शारदा प्रसाद मिश्र ने पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा सहित पड़री पुलिस की सराहना की। इस मौके पर अरविंद द्विवेदी,प्रधान मंटू चैबे,लक्ष्मण सिंह,रामसागर भारती,हरिशंद्र मौर्य,संजय दुबे,दीपक वर्मा,शिवासरे सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।