कन्नौज: पश्चिमी वाई पास तिराहा अब राहगीरों को देगा तोप से सलामी
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज। दिल्ली और आगरा जैसे महानगर की तरफ से नगर में आने वाले राहगीरों का स्वागत राजस्थानी तोप करेगी, रात के समय रंगीन फुव्वारा और डिजिटल लाइटिंग आकर्षक का केंद्र होगी, इसके साथ ही आईं लव छिबरामऊ सेल्फी प्वाइंट होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए चेयरमैन मनोज दुबे ने बताया कि हाइवे चैड़ीकरण के कारण पश्चिमी तिराहे से गांधी पार्क को आवास विकास कॉलोनी शिफ्ट करना पड़ा था जिस कारण ये तिराहा सुनसान था, इस जगह पर पिछले वर्ष यात्री प्रतीक्षालय बनवाया जा चुका है, सुंदरीकरण के क्रम में राजस्थानी पत्थरों से निर्मित फुव्वारा, तोप और डिजिटल लाइटिंग युक्त आई लव छिबरामऊ साइनिंग बोर्ड लगाया जायेगा, फुव्वारे के आस पास हस्तकला शिल्प से बनीं बैंचों पर बैठने के व्यवस्था होगी ! आस पास पत्थरों की बाउंड्री बनाई जायेगी एवं फर्श पर ग्रेनाइट लगाया जा चुका है ।
उन्होंने बताया कि करीब 18 लाख की लागत से डीलक्स शौचालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, सभी कार्यों को पूरा करने की डेड लाइन 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) तक है इस अवसर पर तकनीकी सलाहकार गौरव त्रिपाठी अमर, वार्ड सभासद नरेंद्र शर्मा, हरिओम दुबे, मुनीश गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे ।