कन्नौज: तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम को दिया प्रार्थना पत्र

0

विधान केसरी समाचार

गुरसहायगंज/कन्नौज । पालिका परिषद में स्थित सार्वजनिक सरकारी तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए किसान नेता ने जिलाधिकारी से की मुलाकात,प्रार्थना पत्र देकर की त्वरित कार्यवाही की मांग। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी से की मुलाकात एवं दिया प्रार्थना पत्र। प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि,नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज में सार्वजनिक/सरकारी तालाबों की संख्या 08 है। जिसका उल्लेख नगर पालिका ने अपने पत्रांक संख्या 1038 दिनांक 02/12/2024 को जनसूचना अधिकार अधिनियम द्वारा मांगी गई सूचना में किया है। नगर में स्थित ज्यादातर सार्वजनिक सरकारी तालाबों की भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा है। शासन द्वारा समय-समय पर सरकारी तालाबों व जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने को अभियान चलाए गए। लेकिन भू-माफियाओं के प्रभाव व धनबल के आगे जिम्मेदार अधिकारी मुक्तदर्शक बन नतमस्तक हैं इस कारण सरकारी तालाबों की भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटाए जा रहे। जल संरक्षण व पर्यावरण के लिए सरकार तालाबों का संरक्षण कर रही है तो, वही जिम्मेदारों की उदासीनता व अनदेखी के कारण शासन के तालाब/पर्यावरण संरक्षण की मंशा को पलीता लगा रहा है। सरकारी तालाबों पर अवैध कब्जा किए लोग धनाढ्य व प्रभावशाली है,इस कारण लोग खुलकर विरोध व शिकायत नहीं कर पा रहे। किसान नेता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द तालाबों से कब्जा हटवाने के साथ-साथ जिम्मेदारों व कब्जेधारकों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की भी मांग रखी।