कन्नौज: लापरवाही की भेंट चढ़ा 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज। आम जनता की सुविधा के लिए बने सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय मैं बैठे चिकित्सा के आम जनता की खुलेआम कर रहे हैं शोषण। 100 सैय संयुक्त चिकित्सालय मैं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की पोस्ट पर तैनात चिकित्सा के परिसर में कैंपस होने के बावजूद भी कन्नौज से अप डाउन करते हैं आम चर्चा है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नसबंदी के भी प्रभारी है तो उनके पास 100 सैय संयुक्त चिकित्सालय के लिए पर्याप्त समय नहीं है जितने चिकित्सकों की पोस्टिंग है उसमें कई चिकित्सक तो चिकित्सालय आते ही नहीं है जो चिकित्सक ड्यूटी करते हैं वह बाहर की दवाइयां लेने के लिए मरीजों को मजबूर करते हैं एक तीमारदान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मरीज देखने के बाद एक लंबा चैड़ा पर्चा बाहर के लिए थमा दिया गया जिसकी कीमत बाहर मेडिकल स्टोर पर एक से डेढ़ हजार रुपए के बीच में होती है उसमें चिकित्सक वार्ड बॉय नर्स स्टाफ सभी का कमीशन तय होता है कई चिकित्सक ऐसे भी हैं जो सप्ताह में एक बार ही आते हैं महीना में 4 दिन आने के बाद पूरे महीने का वेतन उठाते हैं पूर्व में चिकित्सक रहे चिकित्सा अभी तक सालों बाद आवास पर कब्जा जमाए हुए बैठे हुए हैं प्रशासनिक स्तर पर उक्त चिकित्सा को के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं हो रही है क्योंकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पास समय की बहुत कमी है पूर्व में तैनात रहे चिकित्सक मेडिकल स्टोर पर मरीजों को भर्ती कर उपचार करते अक्सर देखे जा सकते हैं ।