अमेठीः पेपर देने आए युवक की बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
विधान केसरी समाचार
अमेठी। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली क्षेत्र के भरेथा पूरे गणेश लाल गांव के निवासी सश्रम की बाइक उस समय चोरी हो गई जब वह आरआरपीजी कॉलेज में पेपर देने गए थे। पीड़ित सश्रम ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपनी बाइक कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने खड़ी कर अंदर पेपर देने चले गए। जब वह परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर आए तो बाइक वहां से गायब थी। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। बाइक चोरी की घटना से युवक परेशान है और उसने तत्काल कोतवाली में घटना की शिकायत दर्ज कराई। मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा, ष्घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी में शामिल आरोपी को पकड़कर बाइक बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।