बाराबंकीः गाँव के विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं – सुरेश राही
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। राज्यमंत्री कारागार प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने द्विदिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिवस सोमवार को विकासखंड हरख के ग्राम बलछत में बने पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया, उसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को देखा, तत्पश्चात ग्राम पंचायत कोला गहबड़ी के अमृतसरोवर का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय बरायन का निरीक्षण किया। उसके पश्चात जल जीवन मिशन (ग्रामीण) बरायन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। ग्राम चांदपुर, ग्राम पंचायत बरायन में स्थापित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा ग्राम चैपाल में प्रतिभाग करते हुए जनता की समस्याओं को सुना उसके पश्चात जनपद बाराबंकी की पुलिस लाइन में 100 व्यक्तियों हेतु हॉस्टलध् बैरक के निर्माण का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
प्रभारी मंत्री ने किया पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण
सोमवार को राज्यमंत्री कारागारध् प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने विकास खंड हरख स्थित ग्राम बलछत में बने पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण निरीक्षण किया। पशु आश्रय स्थल पर प्रभारी मंत्री जी ने गायों की पूजा अर्चना की और उन्हें गुड़ खिलाया। इसके बाद यहाँ पर रखे गए पशुओं के विषय में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। प्रभारी मंत्री को बताया गया कि इस समय यहाँ पर 282 पशु है, प्रभारी मंत्री ने गायों के लिये बनाई गई चरही को देखा जो बहुत गहरी थी जिससे पशुओं को दिक्कत हो रही थी, प्रभारी मंत्री ने उसे सही कराने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बीमार गायों , नंदी गायों व दुधारू गायों को अलग-अलग रखा जाए जिससे वह आपस में लड़ने न पाए। उन्होंने पंचायत सचिव व गोशाला की देखरेख में लगे चिकित्सक को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं के लिये पर्याप्त भूसा, हरा चारा सहित पानी व प्रकाश का समुचित प्रबंध किया जाए। बीमार पशुओं का अच्छे से इलाज किया जाये। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने निर्मल कुमार व नारेन्द्र कुमार सहित 5 ग्रामीणों को गाय दान करते हुए उनकी अच्छे से सेवा करने को कहा। साथ ही परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गोबर की खाद को तैयार करने व उसके समुचित उपयोग के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिनको जिम्मेदारी दी गयी है वह सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने विकास खंड हरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री को बताया गया कि आज 54 लोगों ने पर्चे बनवाये है और 4 मरीजों की जांच की गई है। ओपीडी में 34 मरीज देखे जा चुके थे, बाकी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने मरीजों की समस्याएं सुनी और बेहतर इलाज के लिये अधीक्षक को निर्देशित किया। नवनिर्मित भवन कक्ष की बाहरी फर्श खराब होने पर मंत्री जी ने सम्बन्धित निर्माण कार्यदायी संस्था के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार समुचित इलाज किया जाए। शौचालय सहित परिसर को स्वच्छ और साफ रखने के निर्देश दिये। अस्पताल परिसर में प्रभारी मंत्री ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कनक भारती अमृतसरोवर में की पूजा अर्चना
राज्यमंत्री कारागारध्प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने ग्राम पंचायत कोलागहबड़ी के कनक भारती अमृतसरोवर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। सरोवर का निरीक्षण किया, सरोवर पर बनाई गई रंगोली की तारीफ की, और उपस्थित बच्चों से बातचीत की। तालाब पर ओपेन जिम लगवाने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी खिंचवाई, पौधरोपड़ कर सरोवर को स्वच्छ और साफ रखने के निर्देश दिए। तालाब पर प्रकाश के लिये ग्रामीणों ने मंत्री जी से सोलर लाइट लगवाने की मांग की।
जल जीवन मिशन ग्रामीण पेयजल योजना का किया निरीक्षण
राज्यमंत्री कारागारध् प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने आज जनपद भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन (ग्रामीण) बरायन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। ऑपरेटर से पंप के संचालन सम्बन्धी जानकारी ली। वाटर हार्वेस्टिंग के लिये बनाये गए टैंक को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से बातचीत की और शीघ्र ही सभी ग्रामीणों को जलापूर्ति हेतु पानी के कनेक्शन सहित परियोजना को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
चांदपुर में अम्बेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण और चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
राज्यमंत्री कारागार प्रभारी मंत्री सुरेश राही का चांदपुर, ग्राम पंचायत बरायन में पहुँचने पर समूह की दीदियों द्वारा रोली चंदन लगाकर व स्वागत गीत की प्रस्तुति से भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने डॉ भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रभारी मंत्री जी ने आयोजित चैपालध् जनसभा में ग्रामीणों और अधिकारियों की उपस्थिति में जन-समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने ग्राम पंचायत की प्रगति पुस्तिका पढ़कर मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि गाँव में 181 हेक्टेयर भूमि है, 1620 जनसँख्या है, 330 परिवार है, 1268 मतदाता है, अंत्योदय कार्ड 91, पात्र गृहस्थी कार्ड 282 है। प्रभारी मंत्री ने सप्लाई इंस्पेक्टर और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कर ले कि सभी पात्रों के राशन कार्ड बन जाए और कोटेदार द्वारा किसी को राशन कम न दिया जाये। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 39 परिवारों को गांव में विद्युत कनेक्शन दिए गए है, बाकी सबके घरों में कनेक्शन है कोई वंचित नहीं है। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुसार पानी के कनेक्शन की टोटी घर के अंदर लगाई जाए, जो टोटियां बाहर लगी है उन्हें भी घर के अंदर लगाया जाए। निःशुल्क बोरिंग के लाभार्थियों के आवेदन अधिक दिनों तक पेंडिंग न रखे जाए समय पर उनके खेत में बोरिंग कराई जाए। प्रभारी मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गाँव में कैम्प लगाकर पेंशन के पात्रों के आवेदन फॉर्म भरवाकर उन्हें अविलंब पेंशन का लाभ दिलाया जाए। चैपाल के अंत में प्रभारी मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का रास्ता शहर से नहीं अपितु गाँव से होकर जाता है, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सपना विकसित भारत बनाने का है जब गांव विकसित होंगे तो देश भी विकसित बनेगा। सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरे जनता लाभान्वित हो यही हम सबका उत्तरदायित्व है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या सहित परियोजना निदेशक मनीष कुमार, एसडीएम विवेक शील यादव, ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख हरख रवि रावत, खण्ड विकास विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय बरायन का किया निरक्षण, शिक्षा की गुणवत्ता देखकर हुए प्रसन्न, छात्रों को किया पुरस्कृत
प्रभारी मंत्री सुरेश राही आज विकास खंड हरख स्थित कंपोजिट विद्यालय बरायन का निरक्षण किया, प्रभारी मंत्री सुरेश रही ने बच्चों की कक्षाओं में जाकर उनसे सवाल जबाब किये जिसका बच्चों ने अच्छे से उत्तर दिया। शिक्षा की गुणवत्ता को देखकर प्रभारी मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षिकाओं और शिक्षकों की तारीफ की और बच्चों को स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अर्चना सहित विद्यालय की प्रिंसपल अनीस बेगम और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।