बाराबंकीः वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोकसभा आयोजित
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की बाराबंकी इकाई की एक बैठक जिला कार्यालय,लखपेड़ाबाग में आयोजित हुई जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार मो० अतहर के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
शोकसभा एन यू जे बाराबंकी के संरक्षक मो० सलीम की अध्यक्षता में हुई। शोकसभा में अपनी श्रद्धांजलि देते हुए संगठन के जिला महामंत्री रमाकांत मिश्र ने कहा कि अतहर भाई हमारे संगठन के जिला उपाध्यक्ष थे ।उनके पिता जी स्थानीय निबलेट इस्लामिया इण्टर कालेज में इंग्लिश के अध्यापक थे ।मो० अतहर दैनिक पंजाब केसरी के बाराबंकी ब्यूरो चीफ थे तथा दैनिक संदौली टाइम्स के रिपोर्टर रहे ।उनके कई पत्रकारीय लेख चर्चा के विषय रहे हैं।वह सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने पत्रकारिता में हमेशा ईमानदारी और निष्ठा का परिचय दिया।
मो० सलीम ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि मो० अतहर ने पत्रकारिता जगत में अपनी मिसाल कायम की थी। वह हमारे संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता थे और उन्होंने संगठन की बेहतरी के लिए हमेशा काम किया। अतहर भाई की दो बेटियां हैं और विधवा पत्नी। अतः हम सरकार से उनके परिवार के लिए उचित आर्थिक सहायता की मांग अपने संगठन की ओर से करते हैं। शोकसभा में सतीश चंद्र अवस्थी, मोहम्मद मुदस्सिर सलीम, जीनत अफरोज व आमरा महमूद आदि उपस्थित रहे ।