सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद बढ़ाई गई घर की सिक्योरिटी

0

 

सैफ अली खान हमले के बाद अब रिकवर कर रहे हैं. उन्हें मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर फॉर्च्यून हाइट्स जाएंगे. फॉर्च्यून हाइट्स में सैफ का ऑफिस है और पहले सैफ यहीं रहते थे.

दरअसल, फिलहाल सैफ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रह रहे थे. इस बिल्डिंग के टॉप 3 फ्लोर सैफ अली खान के हैं. तकरीबन 8-10 साल पहले सैफ ने ये अपार्टमेंट्स खरीदे थे.

लेकिन गुरुवार तड़के इस अपार्टमेंट में सैफ पर हमला हुआ. इसके बाद से सैफ हॉस्पिटल में एडमिट थे. अब सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर फॉर्च्यून हाइट्स जाएंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सैफ सतगुरु शरण एक बार देखने के लिए जाएंगे. इसी बीच सैफ अली खान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

सैफ अली खान के घर पर एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं. वायरिंग का काम भी किया जा रहा है. डक्ट भी बंद करने का काम किया जा रहा है. उनके घर की बालकनी में मजबूत नेट लगाई जा रही है.

बता दें कि आधी रात को सैफ के घर में एक अज्ञात शख्स घुस गया था. वो हाउस हेल्प के कमरे के जरिए घुसा था. आरोपी चोरी करने के इरादे से घुसा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. जब सैफ को घर में आवाजें सुनाई दी तो वो बाहर गए और उन्होंने देखा कि हाउसहेल्प की किसी के साथ बहसबाजी हो रही है. सैफ ने देखा कि वो आरोपी उनके बेटे जेह की तरफ बढ़ रहा है. सैफ ने अपने बच्चे और परिवार को बचाने की पूरी कोशिश की.

उनकी आरोपी के साथ हाथापाई हुई और इस हाथापाई में वो घायल हो गए. उन्हें फिर लीलावती हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया. सैफ अली खान की यहां पर सर्जरी भी की गई.