अमेठीः ग्रामीणों ने की अनियमितता की शिकायत

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। संग्रामपुर के मिश्रौली बड़गांव में विकास कार्य मे अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है। संग्रामपुर के मिश्रौली बड़गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि नहर के पुल से गरीबी के पुरवा संपर्क मार्ग पर खडण्जा लगाने हेतु धन का आहरण एक वर्ष पूर्व किया गया लेकिन अभी तक स्थल पर कार्य नहीं किया गया है । मुख्य मिश्रौली गाँव में नाली निर्माण के लिए धन का आहरण एक वर्ष पूर्व किया गया। लेकिन अभी तक मौके पर नाली का निर्माण नहीं हुआ। आरोप है कि वर्ष-2021-22 में लगभग 30 रिबोर ऐसी स्थल पर कराये गये जहॉ पर पूर्व में नल नहीं थे । आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सार्वजनिक शौचालय में ग्रामसभा की महिला नियुक्ति की गई थी । वेतन को यह कहते हुए काट लिया गया कि शौचालय में मोटर लगवानी है । जब कि पैसा खारिज कर लिया गया। इसके साथ ही मनरेगा के तहत ग्रामसभा के गाटा संख्या 70 तालाब के सुन्दरीकरण के नाम पर पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों को दिखाकर बड़े पैमाने पर सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाया गया है। वहीं पूर्व प्रधान रामकृष्ण यादव ने बताया कि ग्रामीणों के साथ-साथ उनके द्वारा भी शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी को रजिस्टर डाक से पत्र भेज कर ग्रामसभा में हुए बड़े पैमाने पर अनियमितता की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।