गौरीगंज: अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा महाकुम्भ-2025 के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनाये रखने व सर्तक दृष्टि रखने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने, महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा शीतऋतु के दृष्टिगत रात्रिगश्त को बढाने, बाजारों, चैराहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, दो पहिया, चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल पर नई उम्र के लड़कों की चेकिंग आदि के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए ।