प्रयागराजः महाकुम्भ मेला के आईसीसीसी सभागार में नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रमुख सचिव नगर विकास, डीजी फायर सर्विस, एडीजी जोनने की समीक्षा बैठक

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, आईजी रेंज प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज, पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ, मेलाधिकारी प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज तथा अन्य सम्बंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश। इस दौरान महाकुम्भ मेले के ट्रैफिक प्लान एवं पार्किंग स्थलों पर महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए कहा गया कि आगामी महत्वपूर्ण शाही स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओंध्स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, जिसके दृष्टिगत सभी अस्थायी बस स्टेशन पर पार्किंग स्थलों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

कुम्भ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के मार्गो की व्यवस्था के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी एवं बताया गया कि सभी रेलवे स्टेशन एवं सभी बस स्टेशनो से श्रद्धालुध्स्नानार्थी सुगमता से मेला क्षेत्र में आये, इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें यह जानकारी दी जाए कि स्टेशन से निकलने के बाद सबसे नजदीकी मार्ग से स्नान हेतु कुम्भ मेले में प्रवेश करना तथा स्नान बाद किस मार्ग से वापस रेलवेध्बस स्टेशन पर जाना है इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।  इसके बाद कुम्भ मेले में बिजली व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, इत्यादि के सम्बंध में भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।  कुम्भ क्षेत्र में कही भी आग न लगने पाए, अगर इस प्रकार की घटना होती भी है तो अग्निशमन विभाग के साथ-साथ अन्य सभी सम्बंधित टीमें तत्काल पहुँच कर नियंत्रण करे। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ, एसपी जीआरपी तथा अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।