मीरगंज: प्रितिबन्धित चायनीज मांझा की क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु आई जी डॉ राकेश सिंह ने चलाया विशेष अभियान
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। आई जी बरेली डॉ राकेश सिंह के निर्देशन में परिक्षेत्रीय जनपदों में प्रतिबंधित चाइनीज माँझे के प्रयोग से होने वाली अप्रिय घटनाओं की रोकथाम व प्रतिबंधित माँझें के क्रय ध् विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने हेतु 13 जनवरी से 20 जनवरी तक साप्ताहिक विशेष सघन अभियान चलाया गया । सघन चैकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारी के निर्देशन में टीमें गठित की गयी। जिनका पर्यवेक्षण सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया तथा उक्त अभियान की मॉनिटरिंग संबंधित जनपद के उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकध्पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी । परिक्षेत्रीय जनपदों में चलाये गये अभियान के दौरान जनपदवार निम्नवत कार्यवाही की गयी। जनपद बरेली द्वारा 1258 माँझे की दुकानों को चैक किया गया । चैकिंग के दौरान चाइनीज माँझे का होना नही पाया गया ।
जनपद बदायूं द्वारा द्वारा 491 माँझे की दुकानों को चैक किया गया चैकिंग के दौरान चाइनीज माँझे का होना नही पाया गया । जनपद पीलीभीत द्वारा 428 माँझे की दुकानों को चैक किया गया जिसमें 01 दुकान पर 2.75 प्रतिबंधित माँझा बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया व 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी । जनपद शाहजहाँपुर द्वारा 767 माँझे की दुकानों को चैक किया गया जिसमें 01 दुकान पर 33 चकरी (कुल वजन 46.75 किग्रा0) बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत करते हुए 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी ।
इस प्रकार परिक्षेत्रीय जनपदों द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान कुल 2944 माँझे की दुकानों को चैक किया गया जिसमें 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी व कुल 33 चकरी कुल वजन 49.5 किग्रा अवैध माँझा बरामद किया गया । सभी परिक्षेत्रीय जनपदों को निर्देशित किया गया कि समय समय पर उक्त अभियान के दृष्टिगत माँझों की दुकानों में क्रयध्विक्रयध्भंडारण की सघन चैकिंग करना सुनिश्चित करें ।