बीसलपुरः ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने सईदुर्रहमान अंसारी को अंसारी रतन से नवाजा  

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। अपार चेंबर जिम खाना मैदान में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक बैठक हुई बैठक में अंसारी समाज और बुनकरो को हक दिलाने और उनकी बेहतरीन जिंदगी बनाने के  लिए चर्चा की गई इस दौरान ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने जिला पीलीभीत तहसील बीसलपुर क्षेत्र के गांव महादेव निवासी मरहूम सईदुर रहमान अंसारी को मणेपिरान्त अंसारी रतन से नवाजा गया यह अवार्ड उनके बड़े बेटे आफताब आलम अंसारी को दिया गया और शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी ने कहां की अंसारी समाज और बुनकरों के हक दिलाने लिए ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हमेशा आवाज उठाता रहेगा बैठक में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस प्रदेश महासचिव एवं पीलीभीत के पूर्व सपा जिला अध्यक्ष आफताब आलम अंसारी ने कहा कि बुनकरों को हो रही परेशानी का जिक्र किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष से सरकार के समक्ष बुनकरों की समस्याओं को रखने के लिए कहा बैठक में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहें।