पीलीभीत: हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएं, जीवन अनमोल है इसे ऐसे ही न गवाएं
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। नेहरू युवा केंद्र पीलीभीत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा के दिशा निर्देश में ब्लॉक ललौरी खेड़ा यूथ क्लब भान दांडी के अध्यक्ष वीर पाल के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, सड़क यातायात के लिए स्वैच्छिक समर्थन 17 जनवरी से 23 जनवरी तक शहर के विभिन्न चैराहे क्रमशः आसाम चैराहा, नोगमा चैराहा, डिग्री कॉलेज चैराहा व गौहनिया चैराहा पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मोटर सवार रहागीरो को जागरुक करते हुए बताया कि हेलमेट का प्रयोग करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग करें, जेबरा क्रॉसिंग व यातायात ट्रैफिक लाइट को देखकर सड़क पार करें ट्रैफिक लाइट का मतलब लाल बत्ती जले तब रुक जाना, पीली बत्ती जले तब तैयार हो जाना और हरी बत्ती जले तब चले जाना और रोड पर अपनी दाहिने हाथ पर गाड़ी चलाएं,शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं ज्यादा स्पीड में गाड़ी ना भगाएं, जीवन अनमोल है तथा सड़क सुरक्षा अभियान में अपना योगदान दें।