कन्नौज: ढोल नगाड़े के साथ घर घर पहुंची नगर पालिका छिबरामऊ
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज। छिबरामऊ को साफ सुथरा रखने के लिये नगर पालिका छिबरामऊ के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जा रहा है.. नागरिकों की भागीदारी अधिक से अधिक हो जिसके लिए पालिका द्वारा तमाम प्रोत्साहन योजनायें चलाई जा रही है, उसी क्रम में स्थापना उत्सव के दौरान जिलाधिकारी शुभरान्त शुक्ला के द्वारा शुरू की गई स्वच्छता के नन्हें सिपाही योजना के नवंबर माह के लकी ड्रॉ के विजेताओं को नगर पालिका चेयरमैन मनोज दुबे, वार्ड सभासद किशनलाल, ईओ सुनील कुमार सिंह, जे ई रवि कौशल सहित पालिका के कर्मियों ने ढोल नगाड़े के साथ सम्मानित किया!
पहले लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेता अन्वी, शुभम और आयशा को स्वच्छता के नन्हें सिपाही के रूप में एवं बच्चों की माता क्रमशः चंचल, रंजना, ललिता को जिम्मेदार ग्रहणी के रूप में पट्टा, उपहार और प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कूड़ा वाहन चालक शिवसागर को भी नागरिकों को गीला और सूखा कूड़ा के प्रति जागरूक करने के लिए उपहार देकर हौसलअफजाई की गई।
चेयरमैन मनोज दुबे ने बताया कि बच्चे मन के सच्चे होते है उनका कोमल मन व्यवस्थाओ को स्वीकारिता है, अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिँह ने बताया कि नगर सेवा ऐप पर नियमानुसार सात दिन तक लगातार कूड़ा वाहन में कचरा ड़ालते हुए फोटो भेजने वाले पात्र नागरिकों को मासिक लकी ड्रा स्कीम शामिल किया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी का पुरस्कार निश्चित है विजेताओं के अलावा शेष पात्र नागरिकों का नाम अगले माह के लकी ड्रा हेतु स्वतरू ट्रांसफर हो जायेगा. पंजीकरण किसी भी नाम से हो सकता लेकिन सम्मान के लिए बच्चे एवं घर महिला पात्र मानी जायेगी
तकनीकी सलाहकर गौरव त्रिपाठी अमर ने जानकारी दी कि नगर पालिका का स्टोरेज सर्वर चैबीस घण्टे खुला रहता है जिस पर कभी भी सेल्फी या फोटो को अपलोड किया जा सकता है.
उधर दिसम्बर माह के लकी ड्रॉ के रूप में आदित्य, नीलेंद्र और संदीप सिसोदिया का गांधीनगर वार्ड से ही पुरस्कार निकल आया
इस अवसर पर शिवम द्विवेदी, अर्पण त्रिपाठी, प्रवेश यादव, अखिलेश सविता, शिव सागर, वरिष्ठ चतुर्वेदी, लालू दुबे, मोहित दुबे, पुष्कर दुबे आदि कई लोग मौजूद रहे।