बाराबंकीः चेयरमैन ने किया नगर की गलियों का निरीक्षण

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने दलबल के साथ नगर के विभिन्न मुहल्ले एवं गलियों का निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्यों का जायजा लिया। चेयरमैन श्री पाठक ने कहा की नगर का कोई मोहल्ला विकास कार्यों से वंचित नहीं रहेगा नाली रास्ता जल निकासी हेतु बड़े नाले प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ उन्हें नगर की बागडोर सौंपी है। उस पर सौ प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। नगर के सभी वार्डों का भ्रमण कर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कई कार्य चल रहे हैं तमाम काम पूरे भी हो चुके हैं। विकास के मामले में किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। कस्बे में भ्रमण के दौरान चेयरमैन श्री पाठक के साथ अवर अभियंता अभिषेक पाल, पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी रमेश जायसवाल त्रिभुवन मौर्य आदि लोग मौजूद थे।