लखनऊ: विज्ञान प्रदर्शनी में सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों ने किया तृतीय स्थान प्राप्त

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर में जनपद स्तर पर वित्त विहीन विद्यालयों के लिए आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शनी के लिए बच्चों द्वारा पहले से शिक्षकों के साथ सामंजस्य बनाकर बेहतरीन तैयारी की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में कॉलेज के क्लास 9 के रूद्रेश मिश्रा और अर्शी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कॉलेज की प्रधानाचार्य रीति कुशवाहा ने दोनों बच्चों को शुभकामना देते हुए शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामना दिया है और यह भी कहा है कि यह बच्चे आगे चलकर देश और समाज के लिए अच्छा काम करेंगे। जिस तरीके से शिक्षकों ने मेहनत की है परिणाम सबके सामने है मेरी तरफ से सभी को ढेर सारी बधाइयां। बच्चे इसी तरह बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम करते हुए शानदार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें।