लखनऊः ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को कुंम्हरावां में चश्मा किये वितरण, विधायक हुए शामिल
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुंम्हरावां में चश्मा वितरण किया गया। बता दें कि बीकेटी कुंम्हरावा क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश पाण्डेय के आवास पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य जागरूकता शिविर कार्यक्रम में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने सम्मिलित होकर माताओं, बहनों, बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को चश्मा वितरित कर लाभार्थियों को संबोधित किया। विधायक योगेश शुक्ला ने इस नेक कार्य के लिए ममता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं आयोजक उमेश पाण्डेय का धन्यवाद कर हार्दिक आभार प्रगट किया। इस अवसर पर ममता चेरिटेबल ट्रस्ट के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, प्रधान पलिया राहुल कृष्ण, बब्लू तिवारी, अतुल शुक्ला, कृष्ण बिहारी मिश्रा, एडवोकेट प्रधान अतुल शुक्ला, विजय शुक्ला सहित क्षेत्रवासी अन्य नागरिक मौजूद रहें।