Sonebhadra: दो शालो से बन्द हुई शादी अनुदान योजना को शासन ने फिर से चालू किया।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

समाज कल्याण विभाग से संचालित होने वाली योजना गरीब परिवार से हो गया था दूर सरकार ने फिर किया चालू।

सोनभद्र। प्रदेश सरकार की ओर से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना शुरू की गई थी। लेकिन 2021-22 के बाद योजना को बंद कर दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिए जरूरतमंद परिवारों को लाभांवित किया जा रहा था। करीब दो साल से बंद पड़ी योजना को सरकार ने अब फिर से शुरू किया है।ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करना होगा आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। योजना में वे परिवार पात्र हैं जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये तक है। आयु 21 वर्ष और कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अभिभावक शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक आवेदन कर सकते हैं। स्वीकृत अनुदान राशि सीधे लाभार्थी के आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजी जाएगी।