मिलकः राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डायट प्राचार्य से की मुलाकात कर शिक्षक समस्याओं को रखा

0

विधान केसरी समाचार

मिलक। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रामपुर जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने डायट प्राचार्या नीलम रानी टम्टा से मुलाकात की और उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी। महासंघ के महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रभारी बीएसए को फूल मालाओं को पहनाकर स्वागत स्वागत किया इस दौरान प्रभारी बीएसए द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकताओं से निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया और संगठन ने भी भरोसा दिलाया रचनात्मक कार्यों में संगठन सहयोग करेगा स्वागत करने वालो में बिलासपुर ब्लॉक के अध्यक्ष गौरव गंगवार, मिलक ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार,चमरौआ ब्लॉक अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी सैयद आफाक हुसैन,रिसालत खां,पंकज पड़ालिया अभिनव सक्सेना, आलोक सक्सेना, नीलमणि पाठक,अवंतिका गुप्ता, सोनिका त्यागी विभा सिंगल ,मंजू सिंह ,ममतेश सादिया रूशी खान इलमास आदि उपस्थित रहे।