बीसलपुर: क्रांतिकारी विचार मंच कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मनाई जयंती
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। क्रांतिकारी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की सुभाष पार्क में जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। आजाद हिंद फौज की स्थापना कर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम बीसलपुर के सुभाष पार्क में क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिसमें सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में मंच के संरक्षक एवं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों का नेतृत्व कर महान भूमिका निभाई। उन्होंने देशवासियों को क्रांति की धारा में झुकने को आवाहन करते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो हम तुम्हें आजादी दूंगा। नेताजी के उद्बोधन से ब्रिटिश हुकूमत घबरा गई हम सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों से समाज राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में पोशाकी लाल वर्मा, पंडित राम सेवक शर्मा, रोशन लाल राजपूत, अशोक त्रिवेदी, सर्वेश गंगवार, रामवीर सिंह, नारायण लाल सक्सेना, कृपाल मौर्य, राजपाल कश्यप आदि ने अपने विचार रखे।