मिर्जापुर: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
चुनार/मिर्जापुर। शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज चुनार में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वार्षिक खेलकूद,वाद-विवाद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अहरौरा नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,मेडल देकर सम्मानित किया।
नपाध्यक्ष ने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बहुत बड़ा माध्यम है। यहां से उत्तीर्ण हुए बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। प्रधानाचार्य प्रभाकर तिवारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में शिक्षा के मंदिर से बड़ा कोई दूसरा स्थान नहीं हो सकता है। अंतिम सेमेस्टर में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किए। विशिष्ट अतिथि जेई नगर पालिका चुनार सौरभ पटेल ने अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किया और कहा कि यही समय है,मेहनत लगन से खुद में निखार लाए। इस दौरान प्रधानाचार्य ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में अभय वर्मा,सत्येंद्र कुमार सिंह रहे। ष्इंपैक्ट ऑफ सोशल मीडिया आन सोसायटीष् विषय पर प्रतियोगिता में विपक्ष में छात्रा प्रगति वर्मा तथा पक्ष में प्रदीप मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रोफेसर राजन श्रीवास्तव,नृपेन्द्र सिंह,संतोष कुमार,विजय कुमार,प्रकाश बाबू शर्मा,सभासद कुमार आनंद,धीरज केसरी,नीतीश कुमार,राजन श्रीवास्तव,संतोष कुमार,निपेंद्र सिंह,विजय कुमार रहें। कार्यक्रम का संचालन शंकर शरण व अभय वर्मा ने किया।