शाहबाद: वैश्य परिवार ने अपने माता पिता की सादगी के साथ मनाई गोल्डन जुबली
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। नगर के मोहल्ला कानून गोयान स्थित मोहन लाल गुप्ता की शादी कम्मो गुप्ता से 23 जनवरी 1975 को हुई । गुरुवार को पूरे 50 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर उनके परिवार ने अपने पिता के निर्देशानुसार बहुत ही सादगी व बिना किसी दिखावे के हवन यज्ञ पूजन विधि विधान से अपने घर पर ही श्री राधा कृष्ण भगवान का आशीर्वाद लेते हुए गोल्डन जुबली मनाई गई। बताते चले कि इस अवसर पर विपिन गुप्ता, विनय गुप्ता ,विजय गुप्ता ,एकांश वैश्य , एकता गुप्ता शालिनी गुप्ता, संगीता गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, तान्या गुप्ता , सानिया , दिव्यानी, श्री जी, शिल्की , रुनझुन , अनायरा , कान्हा , अर्ष , कुंज आदि रहे ।