उन्नाव: पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की लगाई गुहार

0

विधान केसरी समाचार

बीघापुर/उन्नाव। किसान के नलकूप के ऊपर से जबरन हाई टेंशन विद्युत लाइन निकालने से दूसरे किसान द्वारा मना करने पर उसपर कार्य में बाधा डालने सम्बन्धी प्रार्थनापत्र थाना पुलिस को देकर किसान को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

विवरण के अनुसार बरासगवर थाना क्षेत्र के गांव रग्घूखेड़ा निवासी अर्पित पटेल ने जिलाधिकारी को दिये गए प्रार्थनापत्र में कहा है कि मेरे निजी नलकूप पर बने कमरे के ऊपर से राम कुमार पुत्र शिव लाल निवासी कमलीखेड़ा थाना बरासगवर जबरदस्ती हाई टेंशन विद्युत लाइन ले जा रहे हैं। अर्पित पटेल द्वारा मना करने पर लाइनमैन सुरेंद्र का कहना है कि आगे विद्युत लाइन यहीं से आगे जाएगी। जबकि अर्पित के निजी नलकूप के लिए व्यक्तिगत विद्युत लाइन से बिना अर्पित के सहमति के जबर्दस्ती लाइनमैन सुरेंद्र द्वारा उनके नलकूप के ऊपर से लाइन खींचने पर आमादा है। पीड़ित अर्पित द्वारा इस सम्बंध में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने पर अवर अभियंता ने विभाग को गुमराह करने का कार्य करते हुए गलत रिपोर्ट भी लगा दी।

उन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि नलकूप बाद में बना जबकि विद्युत लाइन पहले से थी। जबकि नलकूप पुराना है, उसके सारे प्रमाण पीड़ित के पास हैं।
इस सम्बंध में जब एक्सईएन दिलीप कुमार मौर्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सही गलत का आंकलन कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल आगे की लाइन रोक दी गई है। वहीं एसडीओ धानीखेड़ा का कहना है कि यदि पूर्व में किसान की सहमति नहीं है तो लाइन बनाने के अन्य विकल्पों पर विचार कर आगे की लाइन दी जाएगी। किसी के नलकूप के ऊपर से विद्युत लाइन नहीं निकाली जाएगी।