पीलीभीत: प्रधान ने सड़क निर्माण के लिए सांसद जितिन प्रसाद से की मांग
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। हजारा(पूरनपुर)।ट्रांस शारदा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कबीरगंज टिब्भा लिंक मार्ग जो गांव शांतिनगर सहित पड़ोसी जिला लखीमपुर-खीरी के पलिया तहसील के गांव को भी जोड़ता है।लिंक मार्ग पर पड़ा खड़ंजा जर्जर हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।ग्राम प्रधान ने पीडब्ल्यूडी विभाग एवं सांसद को पत्र भेजकर डामर मार्ग बनवाने की मांग की है।पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कबीरगंज सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है।टिब्भा कबीरगंज लिंक मार्ग जो ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव शांतिनगर सहित पड़ोसी जिला लखीमपुर-खीरी के पलिया कला तहसील के गांव गिरधर पुरी को भी जोड़ता है। लिंक मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों व राहगीरों का और दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का भी आवागमन बना रहता है।इस मार्ग पर स्कूली बसें भी आवागमन करतीं हैं।इस लिंक मार्ग पर बीते कई साल पूर्व खड़ंजा डाला गया था।इन दिनों मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जिस पर बड़े-बड़े खड्डे भी बन गये हैं। बरसात के दिनों में मार्ग पर जगह-जगह पानी भर जाता है।जिसमें राहगीर गिर कर चोटिल हो जाते हैं।क्षेत्र के ग्रामीण बीते लंबे समय से मार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे हैं।इसके बाद भी मार्ग का निर्माण नही हो सका।ग्रामीणों ने इस लिंक मार्ग को शीघ्र बनवाने की मांग की है।
टिब्भा कबीरगंज लिंक मार्ग जो गांव शांतिनगर सहित पड़ोसी जिला लखीमपुर-खीरी के पलिया कला तहसील के गांव गिरधर पुरी को भी जोड़ता है। लिंक मार्ग को डामर युक्त हाटमिक्स मार्ग निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग पीलीभीत ओर पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जीतिन प्रसाद को पत्र भेजकर डामर मार्ग बनवाने की मांग की गई है।
इकबाल सिंह पाले,ग्राम प्रधान कबीरगंज