शीशगढः दबंगो ने 10साल पुराने पेंडो को काटकर बेच डाला, रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। दो किसानों के खेत में खड़े लगभग 10वर्ष पुराने यूकेलिप्टिस के 100पेंडो को दबंगो ने दबंगई के बल पर काटकर बेच डाला।शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्राम बल्ली निवासी क्षेत्रपाल सिंह और रामसिंह पुत्रगण बांके लाल ने पुलिस को वताया कि उनके खेत में 10वर्ष पूर्व उन्होंने 100पेंड़ यूकेलिप्टिस के लगाए थे।उन पेंडो को दबंगई के बल पर खेमकरन पुत्र मदन लाल निवासी बरई पुरा,घासीराम पुत्र बुद्धि,तेजराम पुत्र बेनीराम निवासी बल्ली ने 25 दिसम्बर की रात्रि में चोरी से काटकर बेच दिया।जानकारी होने पर उपरोक्त से शिकायत की तो आरोपी झगड़ा करने को अमादा हो गए।पूर्व में भी आरोपियों ने उनके खेत पर कब्जे की कोशिश की थी।तब एसडीएम के आदेश पर हल्का लेखपाल की पैमाइस के बाद उनको कब्जा दिलवाया गया था।