कन्नौज: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव का हुआ भव्य स्वागत
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/ कन्नौज। अभी चंद दिनों पूर्व हुए कन्नौज बार एसोसिएशन कन्नौज के वार्षिक चुनाव मे गुरसहायगंज निवासी एडवोकेट मुशीर अहमद महासचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं। उनकी जीत की खुशी मे शुक्रवार को समाजसेवी एवं एडवोकेट शाहनवाज खान के नेतृत्व मे नगर के मोहल्ला गांधीनगर मे स्थित उनके निजी प्रतिष्ठान पर नवनिर्वाचित महासचिव का स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों ने नवनिर्वाचित महासचिव मुशीर अहमद को फूल मालाएं एवं शाल पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सपा नेता वसीम उर्फ लल्ला दुबे विमल त्रिवेदी नसीम खान उर्फ़ बाबा सलीम आबदीन मोनू अंसार अहमद मुकीम अहमद शान मोहम्मद उर्फ शानू एडवोकेट राहिद खान गिरीश चंद्र तिवारी मास्टर कमरुल एजाज अहमद सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एजाज खान व संचालन पूर्व सभासद नफीस अहमद ने किया।