शाहबाद: तारे जमीं पर (4) के  मनोरमा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

0

 

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। शनिवार को नगर के प्राचीन मनोरमा विद्यालय(बाल विद्या मन्दिर इकाई) मे गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर वार्षिक  संस्कृतिक तारे जमीं पर 4 के वार्षिक   कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि  हिमान्शु उपाध्याय एसडीएम, पंकज पन्त एसएचओ शाहबाद , वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता ,  रहे । कार्यक्रम मे विद्यालय के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति पेश की।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के  पत्रकार अभिभावको समेत सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के दौरान मंच से एस डी एम शाहबाद ने विद्यालय के कार्यक्रम की की सराहना कर बच्चों को दी प्रेरणा। जबकि एस एच ओ श्री पंत ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं विभागों अभिभावकों से सावधान रहने के अनेक बातों पर चर्चा की। कार्यक्रम का सचालंन स्वाति श्रीवास्तव स्निग्धा एवम् नेहा  ने किया कार्यक्रम मे विद्यालय के संस्थापक हरस्वरूप गुप्त , बीना गुप्त , सजीव गुप्त , राजीव गुप्त , वेद प्रकाश गुप्त, रवि गुप्त , बसु गुप्त , अकान्शा गुप्त , चित्रा गुप्त(प्रधानाचार्य) , अमित , जगपाल ,राहुल , सुमय्या  , टिंकल सक्सेना ,  गीता , शिखा गुप्त कौशल आदि  स्टाफ मौजूद रहे ।