शीशगढः चेयरमैन प्रतिनिधि ने सफाई कर्मचारियों को ड्रेश वितरण की

0

 

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन प्रतिनिधि जाहिद हुसैन(गुड्डू) ने नगर पंचायत कर्मचारियों को ड्रेश वितरित की जिससे सफाई कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों का नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था में अहम रोल है जिससे नगर की साफ सफाई व्यवस्था ठीक होगी तो लोगों में  विमारियों का भय नहीं रहेगा। इस अबसर पर सभासद कमर अली,मुस्तफा अली,इकरार अहमद,शरीफ अहमद,तंजील अहमद,अनीस अहमद,अजय अग्रवाल, हाजी आबाद हुसैन आदि मौजूद रहे।