दिनेश पाण्डेय
रेणुकूट/सोनभद्र। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रेणुकूट नगरीय बस्ती वार्ड नं-13 (मुर्धवा) में हेल्थी बेबी शो का आयोजन हिण्डाल्को के मुखिया श्री समीर नायक एवं क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण माताओं एवं बच्चे की साफ- सफाई तथा उनके स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण तथा बच्चों के रखरखाव को लेकर जागरूक करना था।
इस शिविर में 50 बच्चों और उनकी माताओं ने प्रतिभाग किया तथा इन बच्चों को 0 से 1 वर्ष, 1 से 3 वर्ष और 3 से 5 वर्ष की तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया था। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के श्री सचिन सिंह ने माताओं को बाल स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं। वहीं ग्रामीण विकास विभाग की डॉक्टर सुनीता ने माताओं को जानकारी देते हुए कहा कि समय-समय पर बच्चों का टीकाकरण, उनकी साफ-सफाई एवं उनके खान-पान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिससे बच्चों का सही मानसिक और शारीरिक विकास संभव हो सके। डॉ0 सुनीता ने स्वास्थ्य मानकों के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सान्तवना पुरस्कार भी प्रदान किये। उन्होंने माताओं को उनके एवं बच्चो के लिए जरुरी जरूरी पोषण हेतु आहार तालिका की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अंजुला सहानी, श्रीमती रीना देवी और पूरे सीएसआर टीम का सफल योगदान रहा।