शाहबाद: बाजार में भटकती हुई बच्ची परिजनों को सुपुर्द की, परिजनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान पुलिस ने जीता दिल
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। सोमवार को कोतवाली शाहबाद क्षेत्र में शाहबाद पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है जिसमें बाजार में भटकती हुई बच्ची को परिजनों का पता लगाकर परिजनो के सुपुर्द किया, परिजनो के चेहरे पर मुस्कान लाकर उत्तर प्रदेश पुलिस का फिर सम्मान बढ़ाया है बताते चले कि शाहबाद कोतवाल पंकज पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला आरक्षी 2013 संध्या उपाध्याय को गस्त के दौरान मैंन बाजार शाहबाद में एक मानसिक रूप से बीमार 10 वर्षीय बच्ची भटकते हुए परेशान मिली जिसको उक्त महिला आरक्षी द्वारा काफी प्रयत्न कर इसके परिवार का पता लगाकर इसके पिता के सुपुर्द किया गया । इसके बाद परिजनों के द्वारा शाहाबाद कोतवाली पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया है।