पीलीभीतः ट्रॉली में लाखों का सामान लेकर रफू चक्कर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई लगा आरोप , पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। लाखों का सामान गायब होने पर उमेश चंद्र अग्रवाल म ने एसपी से शिकायत की जिसमें कहा गया कि उनका लाखों का समान गायब हो गया परंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की ।लिखित शिकायत में कहा गया कि सैनेटरी, पाईप, मोटर, टैंक व समरसेविल तथा टोटियों आदि का थोक व फुटकर व्यापार जाटो के चैराहे स्थित प्रार्थी की दुकान से होता है तथा नजदीक ही मोहल्ला सरफराज खाँ में प्रार्थी का थोक गोदाम स्थित है। 25 जनवरी की रात लगभग 2रू00 बजे रमेश चन्द्र पुत्र रामकुमार, अनुज गोयल उर्फ श्याम व शरद गोयल पुत्रगण रमेश चन्द्र, निवासीगण मोहल्ला पूरनमल, थाना सुनगढ़ी, तथा इनके कर्मचारी शिवकुमार पुत्र प्यारेलाल अपने तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर प्रार्थी के गोदाम पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्राली से गोदाम का गेट उखाड़ कर व अन्दर गोदाम में पड़े ताले तोड़ कर प्रार्थी का लगभग 10 लाख रुपये कीमत का मोटरें, समरसेविल, जेट पम्प, पानी की कीमत टेटियां व सैकड़ो फिट पाईप आदि का सामान नकबजनी कर चोरी कर ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर ले गये। मोहल्ले में जाग हो गई और गोदाम के सामने रहने वाले शमशाद पुत्र मुन्ने ने फोन कर घटना की सूचना दी, जब तक हम लोग भगकर पहुंचे, उपरोक्त सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गये तथा गोदाम पर लगे प्रार्थी के कैमरे की हार्डडिस्क भी गोदाम से निकालकर ले गये। मोहल्ले वालों ने बताया कि ट्रैक्टर लाल रंग का था। रात में ही 112 नम्बर पर फोन कर घटना की सूचना दी, तो थाना कोतवाली पुलिस ने आकर घटना स्थल की जाँच व वीडियोग्राफी की। 25 जनवरी की सुबह घटना की लिखित तहरीर थाना कोतवाली को दी, लेकिन थाना पुलिस ने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तथा अगले दिन प्रार्थी के पुत्रों व मुल्जिमानो के खिलाफ मात्र शान्तिभंग की कार्यवाही कर मामला रफा-दफा कर दिया। जबकि घटना के चश्मदीद गवाह व पास ही लगे अन्य कैमरे में घटना दर्ज है।