बाराबंकीः टप्पेबाजी करने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार, नकदी, मोटर साइकिल व मोबाइल फोन आदि बरामद 

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। स्वाटध्सर्विलांस व थाना मोहम्मदपुरखाला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद किया गया।

अवधेश कुमार निगम पुत्र श्रीराम निगम निवासी सूरतगंज थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दिया गया कि उसकी कस्बा सूरतगंज मेन मार्केट में किराना की दुकान है, जिसे 11 जनवरी की रात्रि समय करीब 09.30 बजे बन्द कर रहा था कि तभी उसकी दुकान के बाहर रुपयों से भरा बैग अज्ञात व्यक्ति लेकर चले गये। उक्त सूचना के आधार पर 12 जनवरी को थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु0अ0सं0 20ध्2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दो अभियुक्तों रिजवान व इरफान पुत्रगण स्व0 अली अहमद निवासीगण मोहल्ला मनिहारन कस्बा सूरतगंज थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी को अहरी चैराह से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 20,370ध्- रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, (अभियुक्त रिजवान के कब्जे से)  तीन अदद मोबाइल फोन व आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस (वादी का) का बरामद कर मु0अ0सं0 65ध्2025 धारा 35ध्317(2) बीएनएस व 3ध्25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण सगे भाई हैं। अभियुक्तगण को विश्वास था कि वादी के पास बिक्री का अच्छा पैसा रहता है। अभियुक्त इरफान हैदराबाद (तेलंगाना) में गाड़ी वाशिंग का काम करता था, इरफान ने फोन के माध्यम से रिजवान से बात करके योजना बनायी तथा घटना को कैसे अंजाम दिया जाए इस सम्बन्ध में रिजवान को निर्देश भी देता था। अभियुक्त रिजवान उपरोक्त ने घटना कारित करने से पूर्व वादी की दुकान व वादी के घर आने-जाने के समय की कई दिनों तक रेकी किया। तत्पश्चात  11 जनवरी को मौका पाकर अभियुक्त रिजवान द्वारा उक्त घटना कारित की गयी। घटना के पश्चात इरफान हैदराबाद से वापस आ गया। अभियुक्त रिजवान द्वारा घटना से प्राप्त रुपयों में से 32,000ध्-रुपये का एक  वीवो एण्ड्राएड मोबाइल, 1500ध्- रुपये का एक की-पैड मोबाइल क्रय किया गया तथा योजनानुसार 58,000ध्-रुपये अपने भाई इरफान उपरोक्त के बैंक खाते में जमा कर दिये गये, जिस सम्बन्ध में उक्त रकम फ्रीज कराए जाने हेतु सम्बन्धित बैंक से पत्राचार किया गया है। शेष पैसे अभियुक्तगण द्वारा अपने शौख पूरा करने में खर्च कर दिये गए। घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल अभियुक्त रिजवान उपरोक्त ने 04 अगस्त 2024 को थाना रामनगर के महादेवा के अभरण तालाब से चोरी की थी जिस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 552ध्2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।