महाकुंभ में भगदड़ के बाद अमृत स्नान शुरू, हेमा मालिनी ने संगम में लगाई डुबकी

0

 

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हालात अब काबू में आ गए हैं और अखाड़ों ने अमृत स्नान शुरू कर दिया है। सांसद हेमा मालिनी ने आज मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। इस दौरान उनके साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे और उन्होंने भी संगम में पवित्र स्नान किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हालात काबू में आ गए हैं। पहले ये खबर सामने आई थी कि सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया है। हालांकि अब अखाड़ों ने अमृत स्नान शुरू कर दिया है। अखाड़ा परिषद ने सीएम योगी से भी बात की है।

आज प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान है। आज मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। खबर लिखे जाने तक आज 1.75 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं और महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 28 जनवरी तक 19.94  करोड़ लोगों ने स्नान किया है।

सीएम योगी ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर कहा कि 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं। पीएम मोदी से 4 बार बात हुई है। प्रयागराज में हालात नियंत्रण में हैं। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। पहले आम श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। किसी भी घाट पर जाकर स्नान कर सकते हैं। श्रद्धालु संगम नोज पर जाने की कोशिश ना करें।

उन्होंने कहा कि संगम तट पर पहुंचने की होड़ में ये भगदड़ मची है लेकिन अब हालात काबू में हैं। अखाड़ा मार्ग पर बैरीकेडिंग टूटने से हादसा हुआ है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।