मीरगंजः कुत्तों के हमले से घायल बारासिंघा के बच्चे की हुई मौत,पीएम के बाद उसे जला दिया गया

0

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। मंगलवार को कुत्तों के हमले से घायल वारासिंघा के बच्चे की देर शाम रेंज ऑफिस मीरगंज में मौत हो गईं। बताते चलें कि मंगलवार शाम चार बजे कुत्तों के हमले से घायल एक वारासिंघा का बच्चा कस्बे के लालता प्रसाद के घर में दीवार फांदकर घुस आया था।ग्रामीणो के अनुसार आवारा कुत्तों का झुण्ड वारासिंघा के पीछे पीछे दौड़ रहा था।कुत्तों से बचने को वारासिंघा भागते हुए लालता प्रसाद के घर में घुस गया।आवारा कुत्ते काफी समय तक घर के वाहर शिकार की तलाश में रहे।ग्रामीणो के फटकारने पर घर से कुत्ते हटे थे।जानकारों के अनुसार वारासिंघा पाड़ा प्रजाति का है।जो अपने झुण्ड से बिछड़ गया था।पाड़ा प्रजाति के बारासिंघा पीलीभीत के जंगल में पाए जाते हैं।ग्रामीणो की सूचना पर शीशगढ़ पहुँची वन विभाग की टीम घायल वारासिंघा को रिस्केयू कर साथ ले गईं थी।उसके पैर में चोट लगी थी।देर शाम रेंज ऑफिस मीरगंज में उसकी मौत हो गईं। बुधवार को डॉक्टरों के पैनल के द्वारा उसका पी एम कराकर उसे मीरगंज में ही जला दिया गया।