बीसलपुर: शराब भट्टी में नकब लगाकर चोरों ने उड़ायी लगभग 9 पेटी शराब
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। शराब भट्टी में नकब लगाकर लगभग 9 पेटी शराब चोरों ने चोरी कर ली। सुबह जब सेल्स मैन ने शराब भट्टी को खोला तो उसमें से शराब गायब देखकर उसके होश उड़ गये। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है।
बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर गन्ना सोसायटी से लगी देशी शराब भट्टी की दुकान है। चोरों ने पास में अंडे की दुकान में नकब लगाकर शराब भट्टी की दुकान में भी नकब लगा दिया। चोरों ने लगभग 9 पेटी 36 डिग्री शराब गायत कार दी। सुबह जब सेल्स मैन पवन जायसवाल ने शराब की दुकान को खोला तो उसमें से रजिस्टर मिलान करने पर लगभग 9 पेटी शराब गायब थी। शराब गायब देखकर उसके होश उड़ गये। मामले की सूचना भट्टी मालिक मीतू जायसवाल को दी। सूचना मिलते ही मीतू जायसवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दज किये जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।