विवियन डीसेना पर भद्दा कमेंट करना रजत दलाल को पड़ा भारी

0

 

‘बिग बॉस 18’ खत्म हो गया है. लेकिन इसमें नजर आने वाले कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में शो के टॉप 3 तक पहुंचने वाले रजत दलाल एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां शो को खुलकर बात की और साथ ही इसके कंटेस्टेंट को लेकर कई बड़े राज भी खोले. इसी दौरान उन्होंने विवियन डिसेना के बारे में ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया कि यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. जानिए उन्होंने क्या कहा…..

दरअसल ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा के बाद रजत दलाल एल्विश यादव के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने बिग बॉस और इसके कंटेस्टेंट्स के बारे में काफी चर्चा की. अब इस शो से कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसी में से एक क्लिप में रजत एक्टर विवियन डीसेना को लेकर अपशब्द कहते सुनाई दिए. जिसकी वजह से अब यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रजत से एल्विश पूछते हैं कि विवियन के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं. तो रजत कहते हैं कि “विवियन को हॉलीवुड से कई ऑफर आ रहे हैं, जैसे ड्राईवर का, बॉय का. इसके अलावा मुझसे आज कल बहुत से लोग पूछ रहें हैं कि विवियन भाई कहां हैं तो मैं बता दूं कि अविनाश भाई का जिप खोलकर देख लो…” रजत का ऐसा जवाब सुनकर यूजर्स का पारा हाई हो गया है और वो उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.

रजत के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘घटियापंती के साथ वापस आ गया.’ दूसरे ने लिखा कि, ‘ऐसी सोच वाले विनर नहीं हो सकते.’ तीसरे ने लिखा कि, ‘सही रहा ये विनर नहीं बना.’ वहीं एक ने तो ये तक कह डाला कि, “पागल हो गया है, हार बर्दाश्त नहीं हो रही.”