अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर विराट कोहली के लिए लगी भीड़
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबलों की शुरुआत आज यानी 30 जनवरी, गुरुवार से हुई. इस चरण में दिल्ली की टीम रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली का हिस्सा हैं. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिमय में खेला जा रहा है. फैंस किंग कोहली को देखने के लिए स्टेडिमय पहुंचे. स्टेडियम के बाहर काफी भीड़ देखने को मिली, जिससे कुछ फैंस चोटिल हो गए.
इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि गेट नंबर 16 के बाहर भीड़ ने एक दूसरे धक्का देना शुरू किया, जिससे कई फैंस गेट के करीब गिरकर चोटिल हो गए. इस दौरान पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. रिपोर्ट में बताया गया कि कम से कम तीन लोगों को चोट लगी.
गेट के करीब चोटिल फैंस को DDCA की सिक्योरिटी और पुलिस के जरिए ट्रीट किया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि एक चोटिल फैन को पैर पर पट्टी लगाने की भी जरूरत पड़ी. हालात को काबू करने के चक्कर में एक सिक्योरिटी गार्ड भी घायल हो गया.
इस अफरा-तफरी में तमाम फैंस के जूते-चप्पल पीछे छूट गए. रिपोर्ट में इस बात की भी जिक्र किया गया कि DDCA ने इतनी बड़ी भीड़ आने की उम्मीद नहीं की थी. पहले फैंस के लिए सिर्फ तीन गेट खोले गए थे, जिसमें गेट नंबर 16 भी शामिल था. लेकिन फिर बड़ी तादाद में फैंस को देखकर एक अतिरिक्त गेट भी खोला गया. पहले सिर्फ गौतम गंभी स्टैंड को खोला गया था, लेकिन फिर एक और स्टैंड खोला गया.
गौरतलब है कि विराट कोहली ने लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. उन्होंने टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला नवंबर, 2012 में खेला था. अब करीब 12 साल से ज्यादा वक्त बाद कोहली दिल्ली के लिए रणजी मुकाबला खेलने के लिए लौटे.