आशा सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति करने गई एक आशा ने अपने गाने के माध्यम से पीड़ा को लाया,अधिकारी देखते रह गए।
दिनेश पाण्डेय
सोनभद्र। नगर स्थित रामलीला मैदान में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। इसमें बेहतर कार्य करने वाली आशाओ को सम्मानित की गईं। साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। आशाओं को स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी भी दी गई। स्वास्थ्य अफसरों और कर्मियों ने सेवाओं को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
आशा सम्मेलन की शुरूआत मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्वलित किया उसके बाद सीएमओ व मेडिकल कालेज प्रिंसपल,जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख,नपा अध्यक्ष ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। फिर आशाओं ने गीतों के माध्यम से सफाई, टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य, कुपोषण, जनसंख्या नियंत्रण आदि के महत्व को समझाया। बेटे और बेटी के बीच का फर्क मिटाने का भी संदेश गीतों के माध्यम से दिया। सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने सम्मेलन के उद्देश्यों की जानकारी दी। कहा कि आशाओं के जरिए ही ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है। इसमें आशाओं का योगदान भी सराहनीय है। अपर सीएमओ डा. आरजी यादव ने आशाओं के कार्यों और संभावनाओं पर प्रगति रिपोर्ट रखी। मुख्य अतिथि रहे सीडीओ ने कहा कि बदलते परिवेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना हमारे बहनों को बेहद जरूरी है। उससे जरूरी है इन सेवाओं का क्रियान्वित होना। कहा कि आशा, एएनएम की जिम्मेदारी है कि वे गांव स्तर पर बच्चों में होने वाली बीमारियों की जानकारी लें और फिर उपर के अधिकारियों को बताएं ताकि बच्चों का सही समय पर उपचार हो सके। दूरस्थ ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए एंबुलेेंस योजना चलाई जा रही है। अब सिर्फ एएनएम और आशाएं सही मायने में गांव स्तर पर कार्य करें और स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तो लोगों को बेहतर चिकित्सा मिल सकती है। कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लाक से आशाओं को बेहतर कार्य के लिए सीडीओ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस मौके पर मंच पर उपस्थित सीडीओ जागृति अवस्थी,सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार,मेडिकल कालेज प्रिंसपल डॉ सुरेश प्रसाद,अपर सीएमओ डॉ आरजी यादव,बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल,नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद,ब्लाक प्रमुख लीला देवी,यूनानी अधिकारी,डीपीएम,डॉ कृति आजाद बिंद,डॉ गुरु प्रसाद ,अध्यक्ष पुष्पा सिंह,सबनम मिश्रा,ऋतु अग्रहरि,समेत अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।