दिनेश पाण्डेय
सोनभद्र। सामाजिक न्याय सम्मेलन का कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष हिमाचल साहनी की अध्यक्षता में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष सेतराम केसरी के नेतृत्व में दिनांक 30 जनवरी को रेलवे रामलीला मैदान चोपन में , मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार यादव रहे तथा सोनभद्र जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामराज गोड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल पनिका ने किया। जिसमें ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश सिंह नायक, PCC सदस्य आशुतोष कुमार दुबे जी, NSUI के अध्यक्ष अंशु गुप्ता,युवा कांग्रेस के महासचिव दयाराम प्रजापति, युवा कांग्रेस के घोरावल विधानसभा अध्यक्ष अनिल चौबे, कांग्रेस जल उपस्थित रहे।जिसमें कंबल वितरण भी किया गया और 29 जनवरी 2025 को कुंभ में भगदड़ से मरे लोगों को की श्रद्धांजलि भी दी गई और और बीमार हुए लोगों के लिए ईश्वर से स्वस्थ होने की कामना भी किया ।