पीलीभीत: पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर 10 अलग-अलग विभागों को लिखा पत्र
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। गुरुवार को जनपद के विकास खंड मरौरी में पंचायत सहायको द्वारा, प्रधान डाकघर पीलीभीत में 10 अलग-अलग विभागो को रजिस्ट्री पोस्ट की गई।जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,पंचायतीराज निदेशक,पंचायतीराज मंत्री ,अपर मुख्य निदेशक,राज्यपाल ,समाजवादी पार्टी अध्यक्ष,कांग्रेस पार्टी सहित 10 अलग-अलग विभाग को पत्र भेजकर अभियान को सफल बनाया गया।इसमें पंचायत सहायको ने अपने मानदेय बढ़ोतरी, नियमतिकरण,अनुबंध प्रक्रिया को हटाये जाने एवं अन्य मांगे बताई।