पीलीभीतः तेंदुए ने किसान पर किया हमला, खेतों में जमाया डेरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची 

0

 

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। खेत में मटर तोड़ रहे किसान पर हमले के बाद से तेंदुआ आबादी के निकट गन्ने के खेतों में डेरा जमाए हुए हैं। देर शाम तक वन कर्मियों को तेंदुआ की लोकेशन नहीं मिली। वन विभाग की टीम निगरानी में लगी हुई है। मौके पर पहुंचे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र तेंदुआ को पकड़वाने की मांग की।

पूरनपुर क्षेत्र का गांव लाह पीटीआर की हरीपुर रेंज के जंगल से चार कि.मी दूर बसा  है।जंगल के किनारे जाल फेंसिंग न होने के कारण अक्सर हिंसक वन्य जीव शिकार का पीछा करते हुए बाहर निकल आते हैं।बुधवार गांव लाह निवासी ओमप्रकाश खेत में मटर तोड़ रहा था।गन्ने के खेत में छुपे तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया था। ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार मौके पर पहुंचे भाकियू (टिकैत) मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा ने उच्चाधिकारियों से वार्ता की। जानकारी पर वन क्षेत्राधिकार वीरेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों से वार्ता की।ग्रामीणों को सतर्क रहने को जागरूक किया। ग्रामीण का आरोप है कि वन विभाग की टीम निगरानी का दावा कर रही है। तेंदुआ लगातार आबादी के आसपास चहल कदमी कर रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र तेंदुआ को पकड़वाने की मांग की है ।देर शाम तक वन विभाग की टीम निगरानी में लगी रही। टीम में फॉरेस्ट गार्ड सुरजीत कुमार,निपेंद्र कुमार, हर्षित मिश्रा,आकाश शर्मा,कंधई,सुरेश, रामभजन आदि वनकर्मी मौजूद रहे।

डूंडा में बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगाए कैमरे 

घुंघचाई क्षेत्र के गांव डूंडा के निकट बीते एक सप्ताह से बाघ की चहलकदमी बनी हुई है। माला रेंज के जंगल से निकाला बाघ आबादी के आसपास चहलकदमी कर रहा है। बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के हरदोई ब्रांच नहर के डूंडा पुल के पास डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की ओर से दो कैमरे लगाए गए हैं। एक सप्ताह बाद भी कैमरों में बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं हो हुई है।बाघ के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत में।

घायल ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टीम तेंदुआ की निगरानी कर रही है। डूंडा पुल के पास लगाए गए कैमरों में बाघ की कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है।

रोहित जोशी,प्रभारी रेंजर पूरनपुर।