बलियाः महाकुंभ हादसाः मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए- शमीम खान

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने अपने कैंप कार्यालय बहेरी बलिया में प्रयागराज महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनकी गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि घटना बेहद डरावना व दुर्भाग्यपूर्ण है।

हम सरकार से मांग करते हैं कि मृत लोगों को कम से कम पचास लाख रुपया व घायलों को कम से कम दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाए। नुकसान तो बहुत बड़ा हुआ है,लेकिन कम से कम आर्थिक सहायता देकर परिवार को आर्थिक मदद दी जा सकती है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जनता के पैसों से ही की जाने वाली व्यवस्था जनता के लिए ही ठीक ढंग से नहीं हो पाई। बड़ी-बड़ी बात और आश्वासन देने वाले लोग पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। महाकुंभ में होने वाले हादसों की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है, यह सरकार के निकम्मेपन की निशानी है। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला सचिव दीपक यादव, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला कार्य समिति के सदस्य सनाउल्लाह खान, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम, दौलत खान, गोप सिद्दीकी इत्यादि लोग मौजूद रहे।