बलियाः स्टाफ की कमी से बंद पड़ा है जिला सहकारी बैंक, किसानों को हो रही परेशानी पकड़ी

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। विकास खंड पंदह के खेजुरी में स्थित जिला सहकारी बैंक पिछले एक साल से बंद पड़ा है, जिससे उपभोक्ताओं, खासकर किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक बंद होने के कारण किसान लेन-देन के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। इस संबंध में किसान सिद्धनाथ तिवारी ने बताया कि बैंक पहले किसानों के लिए वित्तीय लेन-देन का मुख्य केंद्र था, लेकिन इसके बंद होने से लोगों को अन्य बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वहीं, एडीओ कोऑपरेटिव सूर्यनाथ यादव ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण बैंक हर दिन नहीं खुल पाता है और हफ्ते में केवल एक दिन संचालित किया जाता है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक एक दिन भी नहीं खुलता, जिससे उनकी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इसको लेकर सिद्धनाथ तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर बैंक नियमित रूप से खुलवाने की मांग की है, ताकि किसानों को इस समस्या से जल्द राहत मिल सके।