उन्नाव: भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

0

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पन्नालाल सभागार में भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0)  सुनील कुमार गोंड द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उन्नाव में आज 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि सभी कुष्ठ रोगियों की जल्द से जल्द पहचान कर जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया ।

जिलाधिकारी ने घोषणा की है कि जनपद के लोग और जिला प्रशासन ‘‘विकसित भारत अभियान’’ के अवसर पर जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। जनपद के सभी कुष्ठ रोगियों को समस्त उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए जल्द से जल्द खोजने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्य धारा में लोने लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे। उन्होने जनपदवासियों से सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिए ‘‘आइए मिलकर जागरूकता फैलाऐं, भ्रांतियों को दूर भगायें, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाय’’ की प्रतिज्ञा लेने को कहा है।इस मौके पर मुख्य चिक्सिाधिकारी डा0 सत्यप्रकाश द्वारा जानकारी दी गयी कि अगर किसी व्यक्ति को पंजे एवं उंगलियों में कमजोरी, आंख बन्द करने में परेशानी, शरीर पर सुन्न दाग, दाग में लालपन अथवा सूजन, तंत्रिकाओं में मोटापन, दर्द अथवा झनझनाहट एवं लेपरा रिएक्शन जैसे लक्षण अथवा कोई भी चिन्ह है तो तुरन्त जांच करवाएं। सभी सरकारी अस्पतालों में जांच व उपचार मुफ्त उपलब्ध है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्र्तगत आज 6 कुष्ठ प्रभावित लोगों को सेल्फ केयर किट उपलब्ध कराए गए।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव राज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शुभम यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।