मिलकः शैक्षिक महासंघ का वार्षिक कैलेंडर का डायट प्राचार्य ने किया विमोचन
विधान केसरी समाचार
मिलक।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संगठन का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया जिसका विमोचन डायट प्रवक्ता नीलम रानी टम्टा वित्त एवं लेखाधिकारी विकास खंडेलवाल ने किया इसके बाद दोनों अधिकारियों को ही कैलेंडर भेंट किया महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने बताया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का वार्षिक कैलेंडर जनपद के महाविद्यालयों कॉलेजों स्कूलों में वितरण कराया जाएगा इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर टीम गठित कर दी गई है। इस मौके पर जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाठक आलोक सक्सेना नरेश कुमार ललित कुमार गौरव गंगवार विनीत श्रीवास्तव अभिनव सक्सेनाअनूप पटेल पंकज पड़ालिया रिसालत खान सुरेश गंगवार विमल शर्मा डॉ वसीम अहमद विनोद कुमार शोभित पटेल डॉ पूनम आनन्द नीतू सिंह ममतेश चैधरी सुनीता अग्रवाल अंजना तनूजा सिंघल आदि रहे।