निघासन खीरी: प्रेमी ने प्रेमिका के संग रेप करके जंगल में फेंका शव

0

 

विधान केसरी समाचार

निघासन खीरी। प्रेमी और उसके दोस्तों ने मिलकर किशोरी की रेप के बाद गला दबाकर किया हत्या, किशोरी को देहरादून लेकर गए थे आरोपी जंगल से पुलिस ने बरामद शव किया।

मिली जानकारी के अनुसार, पढ़ुआ थाने के गांव गौरिया की एक किशोरी को एक समुदाय का युवक बाइक से पांच दिन पहले भगा ले गया था, गुरुवार को किशोरी का शव देहरादून के जंगल में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार किशोरी के साथ पहले रेप किया गया, उसके बाद उसके मृत शरीर को जंगल में फेंक दिया गया पुलिस ने प्रेमी सहित छह आरोपियों को हिरासत में लिया है।

गौरिया गांव निवासी शंभू ने बताया कि 25 जनवरी की शाम करीब पांच बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी लापता हुई थी तलाश के बाद परिवार वालों को जब पता नहीं चला तब शंभू ने थाने में 11 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, मामला दूसरे समुदाय का होने के कारण पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक पर बैठे किशोरी और उसके प्रेमी की पहचान की। उसके बाद पुलिस को नजीमाबाद तक बाइक की लोकेशन निकली। ढखेरवा चैकी इंचार्ज संदीप यादव अपनी टीम के साथ देहरादून पहुंचे। वहां पर रामनगर थाने के नेहवाला स्थान से लक्ष्मी के प्रेमी छोटू उर्फ आसिफ समेत छह लोगों को दबोच लिया। उनकी निशान देही पर रामनगर जंगल से किशोरी का शव बरामद किया। किशोरी के चेहरे और गले पर निशान थे। कपड़े भी फट गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी धर्मांतरण कराना चाहते थे, जिसको लेकर किशोरी ने मना किया था। इससे नाराज आरोपियों ने पहले रेप किया उसके बाद उसकी गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़ुआ थाना इंचार्ज निराला तिवारी ने बताया कि मामले में आसिफ, सलमान, रजब, जुबेर को हिरासत में लिया गया है।