निघासन खीरी: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी
विधान केसरी समाचार
निघासन खीरी। निघासन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सहतेपुरवा में एक पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी के चले जाने से नाराज पति ने फांसी लगा ली।इस घटना के पीछे की कहानी यह है कि बुधवार को पति-पत्नी और परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर गांव में चली गई थी। पति ने उसे इधर-उधर ढूंढा, लेकिन जब वह नहीं मिली तो उसने फांसी लगा ली, इस मामले में एक और नया मोड़ आया है। पत्नी के परिवार ने पड़ोसी युवक पर रंजिश के चलते उसे फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने निघासन थाना में एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने पड़ोसी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा है कि पड़ोसी युवक को नाजायज तरीके से फंसाया जा रहा है। गांव के सैकड़ों लोग पड़ोसी युवक के पक्ष में खड़े हो गए हैं और उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है।